कटनी – बारिश के मौसम में बीमारियों से सुरक्षा और बचाव हेतु गंदगी और अस्वच्छता पर रोकथाम आवश्यक है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर निकलने वाले गंदे जल को उपयोगी एवं कारगर बनाने के लिए जल स्थिरीकरण तालाब निर्माण प्रणाली बेहद कारगर एवं लाभदायक प्रणाली है। इसलिए बड़े ग्रामों में आवश्यकतानुसार सघन जांच कर प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाएं। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने शनिवार को विकासखंड कटनी के ग्राम जुहला, जुहली में निर्माणाधीन डब्ल्यूएसपी (जल स्थिरीकरण तालाब) का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए।
*बिजौरी में देवारण्य योजना के कार्य देखे*
सीईओ श्री गेमावत ने विकासखंड बड़वारा की ग्राम पंचायत मझगवा के पोषक ग्राम बिजोरी पहुंचकर देवारण्य योजना के अंतर्गत रोपित किए गए औषधीय पौधों का अवलोकन किया एवं जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण चिकित्सा पद्धति को अपनाने की समझाइश दी एवं ग्रामीणों को बताया कि निरोगी एवं स्वस्थ जीवन शैली के लिए औषधीय पौधों की खेती के लिए प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है।