कटनी- कलेक्टर अवि प्रसाद के दिशा निर्देशानुसार जिले में कृषि में उन्नत मशीनों का उपयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी के तहत कृषि अभियांत्रिकीय विभाग द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कृषक अमृत लाल दुबे निवासी ग्राम नडेरी विकासखण्ड विजयराघवगढ़ जिला कटनी को राईड ऑन टाईप राईस ट्रांसप्लांटर मशीन अनुदान पर मेसर्स तविस एग्रो कटनी द्वारा प्रदाय की गई है। मशीन की कुल लागत 14 लाख रूपये है तथा मशीन पर विभाग के द्वारा 5 लाख रुपये तक अनुदान दिया जावेगा। कृषि अभियांत्रिकीय विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में यह इस प्रकार की दूसरी मशीन है।
इस मशीन द्वारा आज दिनांक 7 जुलाई 2023 को कृषक के खेत में धान की रोपाई करने का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को देखने हेतु गाँव के अन्य किसान भी उपस्थित रहे। मशीन से धान की रोपाई करने के संबंध में तकनीकी ज्ञान देने हेतु इस मशीन की निर्माता कंपनी कबोटा के प्रतिनिधी भी रहे। कृषकों को मशीन के संबंध में तकनीकी ज्ञान दिया गया एवं नर्सरी लगाने की विधि तथा मशीन को चलाकर भी कृषकों को दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमति संगीता पटेल, उपसंचालक कृषि मनीष कुमार मिश्रा, सहायक कृषि यंत्री मेहरा जी एवं वी.वी मौर्य, तहसीलदार सुश्री नेहा जैन, मेसर्स तविस एग्रो कटनी के डीलर श्रीमति श्रेया शिवहरे एवं प्रसन्न शिवहरे एवं स्थानीय कृषक उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि धान की रोपाई श्रमिकों द्वारा लगानें पर लगभग 5 हजार रूपये प्रति एकड़ की लागत आती है एवं दिनभर में 1 से 2 एकड़ धान की रोपाई होती है जबकि इस मशीन द्वारा प्रति एकड़ 1100 रुपये का खर्च आता एवं दिनभर में लगभग 8 एकड़ धान की रोपाई की जाती है। कृषि अभियांंित्रकीय विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में यह इस प्रकार की दूसरी मशीन है। इस मशीन द्वारा धान की रोपाई शुक्रवार 07 जुलाई 2023 को की गई।