रिपोर्टर सीमा कैथवास
दस्तक अभियान का प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देश –
नर्मदापुरम । कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के एएनसी रजिस्ट्रेशन में लापरवाही बरतने पर 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाली एएनएम तथा जहां एएनएम नहीं है वहां संबंधित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की एक वेतन वृद्धि रोकने के संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन में बेहतर कार्य करने वाली एएनएम कार्यकर्ता को प्रशंसा पत्र भी जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले दस्तक अभियान एवं दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा की तैयारियों की जानकारी ली। बताया गया की दस्तक अभियान के तहत 5 वर्ष तक के बच्चो की जांच की जाएगी। जिसमें सैम , एनीमिया, डायरिया, निमोनिया आदि बीमारियों की जांच कर उनका उपचार एवं उन्हें आवश्यक दवाईयों के खुराक दी जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि दस्तक अभियान का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। अभियान के दौरान सभी अति कुपोषित बच्चों का चिन्हित करें। ताकि उन्हें कुपोषण की श्रेणी से बाहर निकलने के लिए आवश्यक उपाय किए जा सकें।
दस्तक अभियान के तहत आवश्यक दवाइयों की हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्रों पर पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। दस्तक अभियान की सघन मॉनिटरिंग ले लिए सीएमएचओ , जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी , बीएमओ एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी अधिकारी भ्रमण कार्यक्रम बनाकर रिपोर्ट करें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार मुख्यालय पर नहीं रहने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के वेतन आहरण नहीं किया जाएं। निर्देशों के पालन नहीं कर सीएचओ का वेतन आहरण करने वाले विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस जारी करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी डिलेवरी पॉइंट्स पूरी तरह क्रियाशील रहें। पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम में गति लाएं। उन्होंने पूर्ण टीकाकरण में माखननगर और पिपरिया को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बाल मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए स्वास्थ एवं महिला एवं बाल विकास की संयुक्त बैठक नियमित रूप से की जाए। बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय सहित सभी बीएमओ उपस्थित रहें।