कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरूवार को ग्राम पंचायत सरसवाही के शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर का औचक निरीक्षण किया। शासकीय प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शाला की छात्राओं से स्कूल में प्रवेश लिये जाने के साथ ही पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर रहे स्कूल के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होनें कक्षा में छात्राओं के साथ बैठक शिक्षा के संबंध में संवाद भी किया।
आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर सरसवाही के निरीक्षण के दौरान शाला में समस्त आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने के बाद भी कक्षा 10वी का 62 प्रतिशत एवं कक्षा 12वी का 43 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहनें पर गहन नाराजगी व्यक्त की जाकर प्राचार्य श्री शत्रुधन त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए विभागीय जांच प्रस्तावित करनें के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु कार्ययोजना तैयार करनें के निर्देश शाला प्रबंधन को दिए। सरसवाही के स्कूलों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ग्राम के स्कूल के बच्चों को टॉफियां भी वितरित की गई।
इस दौरान जनपद सी.ई.ओ आर.एन.सिंह एवं जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पूजा द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।