कटनी। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी छात्रावासों में लाइब्रेरी विकसित करने के प्रयासों और कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की नो बुके जस्ट ए बुक मुहिम को जनता का लगातार उल्लेखनीय प्रतिसाद मिल रहा है। बुद्धिजीवी वर्ग से लेकर युवा और विभिन्न संगठन आगे आकर छात्रावासों में स्थापित होने जा रही लाइब्रेरी के लिए बड़ी संख्या में
ज्ञानवर्धक पुस्तकें और साहित्य कलेक्टर श्री प्रसाद को भेंट कर रहे हैं। इसी क्रम में आज बुधवार को विद्यालोक फाउंडेशन के अर्जित खरे और आदेश मिश्रा ने कलेक्टर श्री प्रसाद से मुलाकात की और उन्हें कंप्यूटर शिक्षा से आधारित पुस्तकों सहित बच्चों के सुलभ साहित्य, अंग्रेजी ज्ञान, चित्रकला, भाषा ज्ञान और विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकें भेंट की। कलेक्टर श्री प्रसाद ने उनके इस पुनीत कार्य की सराहना की।