रिपोर्टर सीमा कैथवास
माखन नगर। भारतीय किसान संघ तहसील माखन नगर की मासिक बैठक आज कृषि उपज मंडी में संपन्न हुई जिसमें प्रमुख रुप से संभागीय अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान एवं संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, जिला मंत्री उदय कुमार पांडे उपस्थित रहे। बैठक में तहसील कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं को 16 आयाम प्रमुख बनाए गए। और सभी आयामों के बारे मे संभागीय संगठन मंत्री द्वारा बताया गया कि किस तरीके से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और वह किसान हित में कार्य करेंगे। संगठन मंत्री द्वारा आने वाली 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार वृक्षारोपण किया जाना है परंतु इस वर्ष स्वर्गीय हेमराज पटेल प्रांतीय मंत्री की 38 वर्ष की अल्पायु में स्वर्गवास हो गया था उनका 2 जुलाई को जन्मदिवस रहता था इसलिए इस वर्ष से प्रत्येक हरियाली अमावस्या को नर्मदापुरम की सभी तहसीलों में कम से कम 38 वृक्ष लगाए जाएंगे जिससे वह हमारे बीच में सदैव जीवंत बने रहे । इसी तारतम्य संभागीय अध्यक्ष श्री दीवान द्वारा आगामी क्रय वार्षिक सदस्यता के बारे में जानकारी दी गई और आगामी लक्ष्य तहसील द्वारा लिया गया है। उनके द्वारा कहा गया कि हमें इस बार तहसील के प्रत्येक ग्राम तक भारतीय किसान संघ की सदस्यता करना है और उनके उद्बोधन में उन्होंने कहा कि किसान कम से कम अपने परिवार के लिए जैविक खेती को अपनाएं और स्वस्थ रहें। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा वर्तमान में ग्रीष्मकालीन समर्थन मूल्य खरीदी में आ रही परेशानियों बाबत संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया । इसी प्रकार जिला मंत्री उदय पांडे द्वारा जिलाधीश महोदय नर्मदापुरम से दूरभाष पर चर्चा कर किसानों की स्लाट बुकिंग एवं अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गई जिसमें जिलाधीश महोदय द्वारा अगले दो-तीन दिनों में समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सर्वज्ञ दीवान ,दिनेश शर्मा ,उदय कुमार पांडे, लखन लाल चौधरी, जितेंद्र तोमर ,बृजेश राजपूत, ओमकार राजपूत, हितेश चौधरी, सुमेर सिंह यादव ,गोपाल मीना, भागीरथ साहू ,गोविंद सीठा, राजेश दीवान ,नीलेश दीक्षित, डालचंद भारती, बृजेश दुबे, जितेंद्र मीना, शुभम मीना, डोरीलाल पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारतीय किसान संघ के मीडिया प्रभारी शिव मोहन सिंह ने उक्त जानकारी दी है।