ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को आवागमन में होगी सुविधा, जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने मानकों के अनुरूप तत्परता पूर्वक कार्यवाही के दिए निर्देश*
कटनी (4 जुलाई)- नागरिकों की समस्याओं के प्रति सदैव संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही के लिए सजग कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बारह एप्रोच रोड के निर्माण हेतु अनुमति दी है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने वित्त विभाग के बुक आफ फाइनेंशियल पावर्स 1995 भाग 2 तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोड़े गए अधिकारों और मनरेगा के प्रावधानों के अंतर्गत 187.58 लाख की अनुमानित लागत की सुदूर सड़को के निर्माण हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री एवं जनपद पंचायतों के सीईओ और सहायक यंत्रीयों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्माण कार्य स्थल पर निर्देशों के अनुरूप श्रमिकों हेतु आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराकर,मानकों का पालन करते हुए नियत समय सीमा में कार्य कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने भी अधिकारियों को नियत समय सीमा में टेक्निकल स्टैंडर्डस का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने को कहा है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने क्रियान्वयन एजेंसी को पीएमजीएसवाई के मानकों दृष्टिगत रखने के निर्देश भी दिए हैं। एप्रोच रोड के निर्माण से आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी