रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के द्वारा विगत 2 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही थी जिसमें निकाय स्तर पर एवं शासन स्तर पर मांगे रखी गई थीं। जिसमें मांगे नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई एवं अध्यक्ष व सीएमओ के समझाइश के बाद भी कर्मचारी नहीं माने तो नपा अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा स्वयं जय स्तंभ चौक पर झाड़ू लगाई गई। जिसमें सफाई कर्मचारी यूनियन एवं अध्यक्ष द्वारा आपसी सहमति एवं आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त की गई। साथ ही सभी सफाई कर्मचारी अपने-अपने कार्य पर लौटे और शहर की सफाई व्यवस्था संभाली। जिसमें नपा अध्यक्ष रितेश जैन,तहसीलदार ललित सोनी,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गौर,पार्षद अखिलेश खेमचंद चौकसे, सरिता प्रदीप अग्रवाल, गीताबाई तुलसीराम कुशवाह, ईश्वरदास जमींदार, किरण शिव राठौर,दीपक बाथव, मुख्य लिपिक संजय गोयल, उपयंत्री राहुल शर्मा,राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह उईके,स्वच्छता निरीक्षक डॉ. प्रशांत कुमार शर्मा,अजय राठौर,सचिन मलैया,समाजसेवी श्रीधर अग्रवाल,सफाई यूनियन अध्यक्ष शरद घावरी, दिलीप बग्गन,सतीश गोहर, प्रभारी सफाई जमीदार विजय टांक, नरेंद्र गोहर, विनोद महोरिया,राकेश राठौर,दुर्गा महोरिया एवं महिला पुरुष कर्मचारी उपस्थित रहे। नपा अध्यक्ष रितेश जैन ने बताया कि सफाई कामगारों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई थी जिसमें आपसी सहमति एवं आश्वासन द्वारा चर्चा की गई जिसमें शासन स्तर की मांगों को शासन स्तर पर एवं निकाय स्तर की मांगों को हमारे द्वारा पूरा करने का प्रयास किया जावेगा। सभी कर्मचारी अपने-अपने सफाई कार्य पर लौट गए हैं एवं उन्हें अपने कार्यों को ईमानदारी से करने के लिए निर्देशित किया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल भलावी ने बताया कि मेरे द्वारा अभी पदभार ग्रहण किया गया है निकाय की स्थिति को देखते हुए जो भी सफाई कर्मचारियों द्वारा मांग की जा रही है नियमानुसार उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जावेगा।