फतेहपुर जनपद वन महोत्सव 1 जुलाई से 07 जुलाई 2023 तक चलने वाला कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत किशनपुर चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार सोनकर द्वारा ग्राम पंचायत अमनी प्रस्तावित मानसरोवर तालाब में किया गया।
इस अवसर पर अमनी प्रधान श्रीमती मन्नू देवी के पति हिन्द लाल यादव, वन क्षेत्राधिकारी खखरेरू विवेक शुक्ला, वन क्षेत्राधिकारी खागा सच्चिदानन्द, वन दरोगा अनूप शुक्ल व शैलेन्द्र यादव तथा वन रक्षक अनिरुद्ध, वीरेन्द्र, हीरालाल, दिलीप एवं अन्य वनकर्मी तथा ग्रामवासी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर।