कटनी। रीठी तहसील के ग्राम रूढ़मूढ़ के आदिवासी मोहल्ले में जल्द ही 3 फेस विद्युत प्रदाय की जायेगी। इसके लिए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उक्त क्षेत्र में कार्य को आरडीएसएस योजना में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के समक्ष ग्राम रूढ़मूढ़ के आदिवासी मोहल्ले में 3 फेस विद्युत आपूर्ति की मांग संबंधी आवेदन सामने आने पर उनके द्वारा इस संबंध में कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर की गई जांच में पाया गया कि उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने के साथ साथ विद्युत भार में भी वृद्धि हुई है। जिसको देखते हुए उक्त क्षेत्र में 3 फेस विद्युत प्रदाय किए जाने के लिए उक्त कार्य को आरडीएसएस योजना में शामिल किया गया है। योजना के क्रियान्वित होते ही आदिवासी मोहल्ले में 3 फेस विद्युत आपूर्ति कर दी जाएगी।
*सड़क से हटवाई गई मिट्टी*
विकासखंड बड़वारा के ग्राम कछडारी में पाइप लाइन बिछाने खोदी गई मिट्टी सड़क में छोड़ दिए जाने से आवागमन में हो रही असुविधा के संबंध में जानकारी संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग द्वारा जांच कराकर कछडारी गांव में पाइप लाइन बिछाने के बाद खोदी गई मिट्टी सड़क में पाए जाने पर उक्त मिट्टी पाइप लाइन में भरवाई गई और शेष मिट्टी को रास्ते से हटवा कर अन्य स्थान पर डंप किया गया। साथ ही सड़क को साफ करा कर आवागमन सुचारू कराया गया।