राजस्व प्रकरणों में सुधार को लेकर रीठी तहसील के निरीक्षण में थे कलेक्टर*
कटनी। राजस्व प्रकरणों में सुधार को लेकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा अभिनव पहल करते हुए प्रत्येक शनिवार को जिले के तहसील निरीक्षण का दौरा कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को कलेक्टर श्री प्रसाद ने रीठी तहसील का भ्रमण किया। राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रीठी तहसील के निरीक्षण कार्यक्रम के पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा राजस्व से जुड़े मामलों के समय सीमा में निराकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
*गुणवत्ता विहीन कार्य देख नाराज हुए कलेक्टर*
रीठी तहसील के निरीक्षण कार्यक्रम दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद उपतहसील बिलहरी पहुंचे। जहां उन्होंने नवनिर्मित नायब तहसीलदार कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। नवीन भवन में जगह जगह आई चौड़ी दरारों और जगह जगह से क्षतिग्रस्त दीवारों और बारिश में टपकते छत को देखकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि बिलहरी के 85 लाख की लागत से बने उपतहसील भवन का निर्माण कार्य 31 दिसंबर 2020 को पूर्ण हुआ था। भवन का निर्माण ठेकेदार विनोद कुमार रजक द्वारा किया गया है।
*जांच के दिए निर्देश*
निर्माण उपरांत महज ढाई वर्षों में ही उपतहसील भवन की जर्जर हालत देखकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने अप्रसन्नता जताते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ताहीन कार्य पर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही उक्त कार्य की जांच के लिए एक जांच दल गठित कर उसे अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़ी सभी एजेंसियों को दो टूक कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं भी गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य पाया जाता है तो ऐसे में संबंधित अधिकारी और ठेकेदार कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।