पांच लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज
राष्ट्रीय स्किल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गयाशुभारंभ
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से किया गया प्रसारित
कटनी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहडोल में राष्ट्रीय स्किल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। इस योजना के तहत हितग्राहियो को पांच लाख तक का मुफ्त उपचार हितग्राहियों को शासन द्वारा चिन्हित अस्पतालों में प्रदान किया जाएगा।
स्थानीय कार्यक्रम नगर पालिक निगम के तत्वाधान में ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें विधायक संदीप जायसवाल महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी कलेक्टर अवि प्रसाद सहित सम्मानीय पार्षदों जनता जनार्दन की उपस्थिति में कार्यक्रम का शहडोल से सीधा प्रसारण लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा व सुना गया।
शहडोल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश की जनता जनार्दन ही देश का वर्तमान भूत एवं भविष्य तय करती है।
इन हितग्राहियों को प्रदाय किए गए आयुष्मान कार्ड
दीप प्रज्वलन के पश्चात सम्मानित जनप्रतिनिधियों का निगमायुक्त एवं उपायुक्त द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात हितग्राही आरती केवट विजय बैरागी राधा बर्मन राजेंद्र कुमार दुबे सोनम पाटकर लक्ष्मी साकेत शशि सेन ममता केवट मेनका चौरसिया मुन्नीबाई कोरी रानी सेन को आयुष्मान कार्डों का वितरण किया गया।
आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के निर्देशन में नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों ने व्यवस्थाओं संबंधी कार्यों को समय सीमा पर पूर्ण किया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी सुभाष साहू अवकाश जायसवाल उपायुक्त पीके अहिरवार श्रीमती बीना बैनर्जी पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव शकुंतला सोनी सुखदेव चौधरी शशिकांत तिवारी ओम प्रकाश सोनी उमेंद्र अहिरवार मंजूषा गौतम सहित नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों एवं हितग्राहियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।