रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय की ग्राम पंचायत रायपुर में राष्ट्रीय सिकल सेलन एनीमिया उन्मूलन अभियान ओर 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड के वितरण का लक्षित अभियान का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुभारंभ किया गया । इसी कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत रायपुर में ग्रामसभा का आयोजन भी किया गया जिसमे सरपंच शशांक मिश्रा , उप सरपंच कन्छेदी सुलेखिया , सचिव लालता प्रसाद मलैया , स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनामिका वर्मा जी, वेटनरी डॉ राजेश यादव जी , जनसेवा मित्र अनुश्री , रोजगार सहायक सुनील जायसवाल , रामदास कहार , आशा कार्यकर्ता रानी , किरण , संगीता , जसोदा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओर ग्रामीण उपस्थित रहे । ग्राम की जनता को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए। ग्रामसभा में सिकल सेल एनीमिया की जाँच स्वास्थ्य विभाग की अनामिका वर्मा द्वारा की गई और सिकल सेल एनीमिया के लक्षण उपचार बचाव की विस्तृत जानकारी भी ग्रामीणों को बताई गई। श्रीमती अनामिका वर्मा ने बताया कि सिकल सेल बीमारी एक गम्भीर बीमारी है इसमें अचानक से खून की कमी हो जाती है और इलाज की तत्काल आवश्यकता पड़ती है । इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति में चिढ़चिड़ापन , बार बार बुखार आना , हाथ पैरों में दर्द , थकान और गम्भीर स्थिति में पीड़ित को स्ट्रोक ओर फेफड़े ,किडनी ,लिवर फेल होने का खतरा रहता है । इसलिए इस बीमारी को प्रारंभ में ही पहचान कर इसका इलाज शुरू किया जाए तो यह अगली पीढ़ी तक फैल नहीँ पाती है । सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित व्यक्ति को हेल्थ सर्विसेज में आरक्षण का भी लाभ मिलता है। बस उसे समय समय पर जांच करवा कर अपना प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है । आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस बीमारी के लिए समुचित उपचार कर सिकल सेल एनीमिया निर्मूलन के लिए अभियान का शुभारंभ कर दिया है ।