तामिया पुलिस ने आज अवैध शराब से भरा सफारी वाहन पकड़ा ।मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुकरपानी से बोटेआम चारखेडा तरफ एक संदिग्ध काले रंग की सफारी कार आने गाडी के अंदर भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी / देशी शराब होने की सूचना मिलने पर तत्काल चौकी प्रभारी देलाखारी व स्टाफ उनकी टीम रवाना होकर ग्राम बोटेआम चारखेड़ा रोड पहुंचे नाका बंदी की गई जो ग्राम कुकरपानी तरफ से एक काले रंग की सफारी चार पहिया वाहन
आते दिखा जिसे हम, स्टाफ की मदद से हाथ देकर रोका गया। जो गाडी का रजिस्ट्रेशन क्र MH02BM2826 था जिसमे एक व्यक्ति अंदर बैठा हुआ था जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम छोटूलाल पिता सुकरसिंह धुर्वे उम्र 35 साल निवासी ग्राम रामपुर थाना चौपना जिला बैतुल का होना बताया जो गाडी की तलाशी लेने पर उक्त गाड़ी में से कुल 10 पेटी मात्रा 80.11 लीटर कीमती 32,675 रुपये मिली जो मौके पर उक्त शराब व वाहन सफारी कार को जप्त कर विधीवत कार्यावाही की गई। अपराध विवरण -उक्त कार्यवाही पर से थाना तामिया जिला छिन्दवाडा के अप. क्र. 149/23 धारा 34 (2),42 आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा श्री विनायक वर्मा के निर्देशन में पूर्व समय से ही जिले मे अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगो की निरंतर धरपकड व अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियो व अपराधो पर अंकुश लगाने व नियंत्रण हेतु निर्देशित किये जा रहे थे इन्ही निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके व अनु, अधिकारी पुलिस श्री के. के. अवस्थी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तामिया निरी प्रीतम सिंह तिलगाम, चौकी प्रभारी देलाखारी उनि भारती मसराम के नेतृत्व मे तत्काल टीम गठित कर घटना स्थल कर घेराबंदी कर सफारी वाहन क्र. MH02BM2826 को पकड़ा गया गाडी की तलाशी में अग्रेजी / देशी शराब कुल 10 पेटी मात्रा 80.11 लीटर व सफारी वाहन की जप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लिया गया है अनुसंधान के क्रम में अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ एंव अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।आरोपी- छोटूलाल पिता सुकर सिंह धुर्वे उम्र 35 साल निवासी रामपुर थाना चौपना जिला बैतूल से जप्ती मशरूका – कुल 10 पेटी, मात्रा 80.11 लीटर, कीमती 32,675 रुपये की अंग्रेजी/देशी शराब, सफारी वाहन क्र MH02BM2826 किमती 03 लाख रूपये है आज पुलिस टीम में निरी. प्रीतम सिंह तिलगाम थाना प्रभारी तामिया,उनि भारती मसराम चौकी प्रभारी देलाखारी थाना तामिया,कार्य. प्र. आर. 303 जुगल किशोर सलामे चौकी देलाखारी थाना तामिया . आर. 950 रावेन्द्र कुशवाह चौकी देलाखारी थाना तामिया शामिल रहे।
बाइट-प्रीतम सिंह तिलगाम ,थाना प्रभारी तामिया
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*