कटनी। आमजन की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा तेज बारिश के मद्देनजर कच्चे मकानों के ढहने और विद्युत पोल और तार आदि से करंट फैलने की आशंका को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को एहतियात बरतने और पुख्ता इंतजाम कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी लगते ही तत्काल अमले को निर्देशित कर अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद लगातार सजग नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में विगत दिवस शहरी क्षेत्र में तेज बारिश की वजह से मकान ढहने और सर्विस वायर टूटने से करंट फैलने की जानकारी लगते ही कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा तत्काल मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित कर कार्यवाही कराकर तार अलग कराई गई, जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हो सकी।
*खुले कुंए को ढांकने के निर्देश*
इसी प्रकार इंदिरा ज्योति कॉलोनी में विगत दिनों एक खुले कुंए में बैल के गिरने की घटना प्रकाश में आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नगर निगम आयुक्त को तत्काल उक्त कुंए सहित ऐसे खुले पड़े अन्य कुओं को संरक्षित करने के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में नगर निगम द्वारा ऐसे कुओं बावड़ियों के संरक्षण हेतु 4.51 लाख रुपए का प्राकल्लन तैयार कर प्रशासकीय वित्तीय और तकनीकी स्वीकृति प्राप्त की गई है। साथ ही कुओं पर जाल लगाने की कार्यवाही की जा रही है।