कटनी। अपनी मजदूरी पाने भटक रहे आधा दर्जन मजदूरों ने अपनी मजदूरी पाने थक हार कर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद से गुहार लगाई। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मजदूरों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्हें उनकी बकाया मजदूरी दिलाई।
*भटका रहा था ठेकेदार*
ग्राम बडगांव तहसील रीठी निवासी मजदूर शेख शब्बीर एवं अन्य 5 मजदूरों ने ठेकेदार आशीष प्यासी के विरुद्ध बकाया मजदूरी का भुगतान न किए जाने के संबंध में कलेक्टर श्री प्रसाद से शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने श्रम पदाधिकारी को श्रमिकों का लंबित भुगतान दिलाए जाने के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में श्रम पदाधिकारी द्वारा उभयपक्षों के मध्य प्रयास कर समझौता की कार्यवाही कराई गई। साथ ही ठेकेदार से दो किश्तों में श्रमिकों को 16 हजार रुपए मजदूरी का भुगतान कराया गया।
*ग्राम पंचायत मोहनिया नीम की खाते की समस्या कराई हल*
जनपद पंचायत बहोरीबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनिया नीम का बैंक खाता बंद होने और 11 माह से विकास कार्य न होने संबंधी खबर को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बहोरीबंद को इसकी जांच कर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद द्वारा की गई जांच में पता चला कि तकनीकी त्रुटि की वजह से ग्राम पंचायत मोहनिया नीम के बैंक खाते में राशि अंतरित नही हो पा रही थी। उक्त संबंध में जिला एवम् राज्य स्तर पर प्रयास किए जाने के बाद भी समस्या का हल न हो पाने पर पुराना बैंक खाता बंद कराकर ग्राम पंचायत का नवीन बैंक खाता संचालित कराते हुए पोर्टल में अपडेशन करा कर सक्रिय कराया गया। जिसके बाद विकास राशि उक्त खाते में अंतरित कर दी गई, वर्तमान में उक्त ग्राम पंचायत के खाते में करीब 14 लाख रुपए विकास राशि उपलब्ध है।