रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय पर 01 जुलाई शनिवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में और जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम शहर आबकारी दल द्वारा चक्कर रोड के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान एक 02 पहिया वाहन स्कूटी से दो आरोपियों को 2 पेटी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। और आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत कार्यवाही की गई । इसी प्रकार एक छोटे मालवाहक मैजिक वाहन से 2 पेटी केन बियर जप्त कर आरोपी पर 34.1(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । जप्त की गई शराब की अनुमानित कीमत ₹10000/- एवं वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग 300000/- है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सूयस फौजदार, आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र वारंगे, विकास लोखंडे, नर्मदा प्रसाद मेहरा एवं नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा । आबकारी दल द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी ।