कटनी। खुले आसमान के नीचे गीत संगीत की स्वर लहरियों के बीच नवोदित संगीत साधकों से सजा मंच और संगीत प्रेमियों से सजी शाम। ये मौका था विश्व संगीत दिवस का और आयोजन था इवेंट फैक्ट्री और टीम नवरास के बीट्स म्यूजिक फेस्ट का। जिले में पहली बार गैर व्यावसायिक गायकों और वादकों का लाइव कॉन्सर्ट होटल राघव रीजेंसी में आदेश खरया और अमीन खान के संयोजन में आयोजित किया गया। जिसमें 42 प्रतिभागियों ने अपनी गायन और वादन प्रतिभा से मौजूद जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया।
*ये बने टॉप 10 परफॉर्मर*
इस लाइव कॉन्सर्ट के लिए कटनी जिले सहित जबलपुर, पन्ना, बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव आदि शहर से 130 प्रतिभागियों ने निशुल्क पंजीयन कराया। जिनमें से 80 का चयन प्री ऑडिशन के जरिए लाइव ऑडिशन के लिए किया गया। लाइव ऑडिशन उपरांत 45 प्रतिभागी चुने गए, जिनमें से 42 ने उपस्थित होकर लाइव कॉन्सर्ट में अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिनमें गुणी निर्णायकों ख्यातिलब्ध गायक शुभम पटेल, प्रसिद्ध वादक कृष्ण कुमार कैथवास और संगीत गुरु विवेक विश्वकर्मा द्वारा कला की कसौटी पर परखा गया। जिनमें से राजेश बहल, यश चौरसिया, अनुज पाठक, रानी गुप्ता, अभिषेक गोस्वामी, हेमलता अहिरवार, अनुरूप त्रिपाठी, सतीश मिश्रा, तोयजा गुप्ता और भूमि मिश्रा को टॉप 10 परफॉर्मर चुना गया। जबकि शानदार व्हिश्ल प्ले कर सभी को रोमांचित करने वाले जगदीश गुप्ता को सुपर परफॉर्मर चुना गया।
*टूटा उम्र की सीमा का बंधन*
आयोजन में उम्र की सीमा न होने के चलते कांसर्ट में 7 साल की बाल प्रतिभागी से लेकर 60 साल के बुजुर्ग प्रतिभागी भी अपनी कला का प्रर्दशन करने मंच पर डटे रहे। इनके अलावा सूफी और रॉक सिंगर शुभम पटेल, म्यूजिशियन के के कैथवास, शहर की उभरती गायक शाइस्ता खान, जबलपुर जिले के उभरते डांस परफॉर्मर मोहित कुर्मी और हर्ष सचदेव आदि ने भी अपनी प्रस्तुति से समा बांधा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में युवा उद्योगपति ऋषभ मित्तल और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विकास छात्र संगठन अध्यक्ष कुशल मिश्र, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमित शुक्ला, भाजपा नेत्री ज्योति विनय दीक्षित, समाजसेवी मनीष गई, नीतेश, दीपिका शर्मा, राकेश शर्मा, सोमेश माहेश्वरी, मौसम विश्वकर्मा, अंकिता तिवारी, अभिषेक ताम्रकार आदि की मौजूदगी रही। अतिथियों के साथ टीम नवरास के आदेश खरया, अमीन खान, छाया खरया, शालिनी सोनी, माही तिवारी, प्रिया श्रीवास्तव, शिवानी गुप्ता, रूपक कोहली, मोहित, चेतन कुशवाहा, अर्जित खरे, उदय, गोपाल आदि ने टॉप 10 परफॉर्मर सहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरुस्कार प्रदान किए। मंच संचालन आदेश खरया और अमीन खान ने किया।