बीती रात एक 35 वर्षीय महिला ने तिर्वा पुलिस क्षेत्राधिकारी के आवास के निकट एक पेड़ से लटककर मौत को गले लगा लिया। महिला मानसिक रूप से बिक्षिप्त बताई गई है, और उसका बीते दो दिनों से राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक ठठिया थाना के मवैया गांव की रहने वाली 35 साल की बेबी को उसके पति प्रमोद के द्वारा कन्नौज के तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया था। प्रमोद के अनुसार उसकी पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। प्रमोद के अनुसार मेडिकल कॉलेज में बीते दो दिनों से महिला का उपचार भी जारी था। देखरेख के लिए प्रमोद खुद अपनी पत्नी के निकट ही कॉलेज में रहता था।
बीती रात 1 बजे के करीब जब प्रमोद अपनी पत्नी बेबी के बेड के निकट ही सोया हुआ था। अचानक उसने अपनी आंख खुलने पर बेड पर बेबी को नहीं पाया। इसके बाद प्रमोद के अलावा कुछ मेडिकल कर्मियों ने भी बेबी की खोजबीन शुरू कर दी। रात दो बजे के करीब पता चला कि मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी आवास/कार्यालय के निकट स्थित मंदिर के पास एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ है। इस सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में सीओ कार्यालय के पुलिसकर्मियों सहित अन्य तमाम लोगो की भीड मौके पर लग गई। जानकारी और प्रमोद द्वारा फांसी लगाने वाली महिला की पहचान बेबी के रूप में की गई।
मृतिका के परिजन भी सूचना के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे। रोने बिलखने का सिलसिला जारी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जांच की जा रही है।