सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐरायां मोड़ के समीप चौकी चौराहे पर आब्दी फिलिंग स्टेशन भारत पैट्रोलियम में कुछ लोगों ने सेल्समैन से मारपीट की और रुपए भी लूट लिए।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और अराजकतत्वों की तलाश शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष को थाना अध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी हिमांशु पुत्र दिनेश सिंह सुदीन का पुरवा थाना सुल्तानपुर घोष बहेरा चौकी पर स्थित आब्दी फिलिंग स्टेशन में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। मंगलवार 27 जून 2023 को तालिब और सिकान निवासी राम सराय तथा आरिफ,तन्नू उर्फ जसीम निवासी घोष लगभग 12:30 पेट्रोल पंप आए और तेल भरवाने के बाद प्रार्थी ने जब पैसा मांगा तो बोले बाद में देंगे।प्रार्थी ने उधार देने से मना किया तो उक्त सभी लोग एक राय होकर गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे। लातों से मारा-पीटा और प्रार्थी के जेब में रखे बिक्री के पैसे और जो हाथ में लगभग दो हजार रूपए थे,उन्हें छीन लिए।
पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।घटना के समय मैनेजर कैश जमा करने खागा बैंक गए हुए थे।प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे,तब तक अराजकतत्व भाग चुके थे।मालूम हो कि आब्दी फिलिंग स्टेशन बसपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे इंतजार हुसैन आब्दी है जिसकी देखरेख वरिष्ठ पत्रकार शहंशाह आब्दी कर रहे हैं।घटना के समय परिवार सहित मैं लखनऊ में था। और मेरे ना होने पर आपरेटर से बत्मीजी की गई है।
संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।