VIDEO
रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की मंशा हमेशा अपनी विधानसभा के चहुमुखी विकास की ओर रही है । वे शहर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं इसी तारतम्य में उनके द्वारा कई सराहनीय कार्य शिक्षा, स्वास्थ ,परिवहन के विकास के क्षेत्र में किए जा रहे हैं । उनके द्वारा नए बस स्टैंड की सौगात इटारसी के शहर वासियों को दी गई है जोकि इटारसी को एक विकसित शहर के रूप में जा पहचाने जाने के लिए हमें और जिले को मजबूर करता है। उनके अथक प्रयासों से एक
ऑडिटोरियम इटारसी शहर वासियों को दिया गया जो कि एक इंडोर ऑडिटोरियम है जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जा सकते हैं। इसके पहले इटारसी में ऑडिटोरियम के अभाव में कार्यक्रम करना बारिश, गर्मी के मौसम में दिक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन नर्मदापुरम के विधायक डॉ शर्मा के अथक प्रयासों से नर्मदापुरम विधानसभा में चहुमुखी विकास हो रहा है। वर्तमान में उनके द्वारा इटारसी शहर में बस स्टैंड की सौगात दी गई है जबकि एक जमाना था जब जीवन लाल शंकर लाल राय बस ,बालानी बस, नटवर बस, बाबूलाल फौजदार बस जैसी 3,4 और कंपनियों की बसें चलती थी। उस समय इतनी टैक्सी भी नहीं थी। सन 80 के बाद दौर आया महिंद्रा टैक्सी का फिर टैक्सी से यात्री इटारसी से तवानगर , इटारसी से केसला सुखतवा एवम उस समय के होशंगाबाद की यात्रा करने लगे। बस स्टैंड छोटा था फिर भी वहां यात्री प्रतिक्षालय , पार्क , टिकट काउंटर, शोचालय, आदि नागरिक आवश्यकताओं की पूर्ति की गई। समय, काल , परिस्थिति को देखते हुए वर्तमान बस स्टैंड छोटा पड़ने लगा। 174 बसें, स्टैंड पर आने लगी। टैक्सी चालकों की संख्या अलग है। एक ही विकल्प था कि शहर को नया बस स्टैंड उपलब्ध कराया जाए। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा जो वर्तमान में विधायक है इन्होंने निरंतर प्रयास किए की शहर को एक सुविधा युक्त बस स्टैंड मिल जाए। उसके लिए मध्य प्रदेश भूमि विकास निगम की जगह का चयन किया गया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जमीन नए बस स्टैंड के लिए ना केबल उपलब्ध कराई बल्कि डेढ़ रुपए भी शासन से भिजवाए ।नगर पालिका इटारसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौरे ने पूरी सक्रियता के साथ बस स्टैंड के निर्माण में रुचि ली। विस्तारित टेंडर दो करोड़ तीन लाख रुपयो का हुआ। ठेकेदार अर्पित जैन ने निश्चित समय अवधि में बस स्टैंड प्रारंभ करने से पूर्व यात्रियों के लिए हाल ,सुलभ शौचालय, टिकट काउंटर एवं पूरे मैदान में सीमेंटीकरण किया। तथा पूरे परिसर में विद्युत व्यवस्था की गई। सबसे बड़ी खासियत इस बस स्टैंड की यह है कि बरसों पुराने वृक्ष जो नजूल विभाग के द्वारा जमीन देते समय नगरपालिका को आधिपत्य में दिए गए थे। काटे नहीं गए हैं ।उनको ग्रेनाइट लगाकर बैठने के लिए खूबसूरत बनाया गया है ।यात्रियों के लिए होटल, एक सैलून की दुकान, जनरल स्टोर ,पान की दुकान ,सहित कोल्ड ड्रिंक एवं होजरी की दुकान खोला जाना प्रस्तावित है। समस्त स्वीकृति मिलने के बाद ही यह कार्य हो पाएंगे । परंतु उसके पूर्व दैनिक वबैठकी के आधार पर नगर पालिका महत्वपूर्ण दुकानों की व्यवस्था करेगी। विधायक डॉक्टर शर्मा, नगर पालिका के अध्यक्ष पंकज चौरे ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी, समस्त पार्षद गण ,समस्त सभापति बधाई के पात्र हैं। जो कम समय में नया बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया। नियत स्पष्ट थी तो काम भी हो गया। कोई भी नई चीज प्रारंभ करने के लिए कुछ ना कुछ कमी रह जाती है। परिषद के अध्यक्ष के संज्ञान में सारी बातें हैं। वह इसे पूरा करायेंगे।
दोनों बस स्टैंड प्रारंभ रहेंगे-
हाल्टिंग नए बस स्टैंड पर ही होगी। विधायक डॉक्टर शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे ने कई बार स्पष्ट रूप से कहा है और सार्वजनिक तौर पर कहा है इटारसी शहर के बस स्टैंड पर बसे आएंगी। कुछ समय रुकेंगी और फिर बस स्टैंड जाएगी। इसी तरह से बस स्टैंड पर आने वाली बसें वहां से इटारसी के बस स्टैंड पर आएंगी। इटारसी से चारों ओर चलने वाली टैक्सी एवम ऑटो दोनों बस स्टैंड पर निर्धारित संख्या में उपलब्ध रहेंगे। नागरिकों को किसी भी प्रकार से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया गया है। बसों का संचालन नए बस स्टैंड पर नगर पालिका परिषद व्यवस्थित ढंग से करेगी। यात्रियों को असुविधा ना हो उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस बड़ी उपलब्धि के लिए निश्चित ही विधायक डॉ शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे बधाई के पात्र हैं।
एक अनुरोध है नए बस स्टैंड पर दो गेट आगमन एवं प्रस्थान के बहुत खूबसूरत बनना चाहिए एवं हमारा इटारसी का लाइट वाला बोर्ड भी लगना चाहिए। नागरिक सुविधाएं सर्वश्रेष्ठ संचालन के लिए यदि ठेके पर भी देना पड़े तो दे देना चाहिए ताकि यात्रियों को भरपूर सुविधा मिल सके। आगे भी लिखते रहेंगे प्रभु जैसी बुद्धि देंगे। बस स्टैंड का संचालन जल्दी प्रारंभ हो इस पर नगर पालिका अध्यक्ष को कार्यवाही करना चाहिए।