कटनी (24 जून ) – होमगार्ड एवं एस.डी.ई.आर.एफ. मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद जी के मार्गदर्शन में जिला होमगार्ड लाइन कटनी में 24 जून को आपदा प्रबंधन शिविर संपन्न हुआ। शिविर मे जिले के शहरी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 125 स्काउट एवं गाइड दल के छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण डिस्ट्रिक्ट कमांडेण्ट होमगार्ड कटनी श्री राजेश शर्मा एवं एस.डी.ई.आर.एफ. कटनी की टीम द्वारा प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं की जानकारी दी गई तथा बाढ़ आपदा के दौरान इम्प्रोवाइज्ड बचाव सामग्री बनाकर खुद को एवं परिवार को सुरक्षित बचाव के तरीके बताए गए। विभिन्न आपदाओं मे उपयोगी बचाव उपकरणों से छात्रों का परिचय कराया जाकर संचालन की विधि बताई गई। बचाव के आकस्मिक तरीको के साथ अग्नि दुर्घटना एवं वज्रपात के समय उपयोग किए जाने वाले डू एण्ड डोंट की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री पृथ्वी पाल सिंह एवं जिला होमगार्ड स्टाफ सहित शहरी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।