संवाददाता -भूनेश्वर केवट
*संगठन कर रहा है जिला का नाम रोशन*
*मंडला -माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन* अपनी सेवा की वजह से जिले के अलावा अन्य दूसरे जिलों में भी मंडला जिले का नाम रोशन कर रहा है यूं तो संगठन के माध्यम से प्रतिदिन रक्तदान करके लोगों का जीवन बचा रहा है साथ में चोटिल एवं असहाय गायों की सेवा में भी लगातार सेवाएं देते आ रहा है हमारे जिले से अधिकांश मरीज जबलपुर रेफर होते है ऐसी स्थिति में माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के माध्यम से जबलपुर में भी रक्त की व्यवस्था करवाई जाती है संगठन की ओर से अभी तक संगठन के द्वारा जबलपुर नागपुर डिंडोरी सिवनी बालाघाट भोपाल मुंबई हैदराबाद में रक्तदान करवाया गया है उसी कड़ी में कल सिवनी जिला स्थित जिला चिकित्सालय में ओ नेगेटिव ब्लड की जरूरत श्रीमती रोशनी को डिलीवरी केस के दौरान अति आवश्यकता पढ़ने की स्थिति में माहिष्मति गो सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के पास सिवनी से फोन आया की ओ नेगेटिव ब्लड की बहुत ज्यादा जरूरत है और सिवनी जिला चिकित्सालय में ओ नेगेटिव ब्लड उपलब्ध नहीं है पंकज मलिक ने तुरंत गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल को जानकारी दी स्थिति को देखते हुए गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने तुरंत भाई-बहन नाला में रहने वाले प्रथम नामदेव को फोन किया फोन करते ही प्रथम नामदेव 80 किलोमीटर की दूरी तय करके तुरंत मंडला पहुंच गये वहीं पर दूसरा डोनर दीपेश पटेल अंजनिया को तैयार किया गया एवं ऋषिकेश नामदेव अंजनिया गो पुत्र दिलीप चंद्रौल बंटू चन्द्रौल आप सभी लोग तुरंत मंडला से 125 किलोमीटर की दूरी तय करके सिवनी पहुंचे एवं डोनर ने 205 किलोमीटर की दूरी तय करके रक्तदान किया संगठन के सभी लोगों ने ऐसे रक्तवीरों को बहुत-बहुत बधाई दी है
जो समय ना देखते हुए तुरंत सेवा के लिए तैयार रहते हैं आप जैसे रक्तवीरों एवं गौ सेवको की वजह से ही आज संगठन जिले के अलावा अन्य दूसरे जिलों में भी जिले का नाम रोशन कर रहा है इन्हीं सेवाएं की वजह से संगठन को दो बार नेशनल पुरस्कार से संगठन को सम्मानित किया जा चुका है (राजस्थान) में सिवनी से ब्लड डोनेट करके रात 2:00 बजे मंडला पहुंचे