कटनी ( 24 जून) – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 29 जून को ईदुज्जहा बकरीद का त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ईदुज्जहा बकरीद पर्व पर प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई। बिजली आपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था, आपदा राहत, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने कहा कि सब मिलकर भाई-चारे के साथ बकरीद का त्यौहार मनाएं। जिला प्रशासन का उद्देश्य यही है कि त्यौहारों का उत्साह और उमंग सदा बना रहे। हमारा प्रयास रहेगा कि बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए और पूरी संजीदगी से त्यौहार मनाया जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किये जाने की बात कही जाकर सोशल मीडिया पर भी आवश्यक सावधानी बरतने सभी से अपील की।
शांति समिति की बैठक में मुस्लिम समुदाय के उपस्थित सदस्यों द्वारा ईदगाह, करबला एवं कब्रिस्तान मार्ग की साफ सफाई एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की मांग की गई। उन्होंने कहा कि कटनी जिले में जिला व पुलिस प्रशासन के साथ नागरिकों का तालमेल एक मिसाल है। जिले की शांतिपूर्ण परम्परा का निर्वहन करते हुए ईदुज्जहा का त्योहार सम्पन्न होगा।
बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चर्तुर्वेदी, एस.डी.एम कटनी प्रिया चंद्रावत, सी.एस.पी विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार कटनी नगर आशीष अग्रवाल, चन्द्रपाल इनवाती, उमेश दुबे टेªफिक थाना, राजेश शर्मा डिस्ट्रिक्ट कमाडेंट, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पूर्व महापौर शशंाक श्रीवास्तव, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे,पूर्व निगमाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरि, जागीर सिंह भट्टी, श्याम पाहूजा, मंजूषा गौतम, रधुवीर सूर्यवंशी, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शकील, अहमद कुरैशी, मोहम्मद अकरम सिद्धीकी, अरविंद जैन, अवधेश उरमलिया, सुरेश सोनी, मोहम्मद हाजी पापा, मारूफ अहमद हनफी, प्रमोद सरावगी, शिव सोनी तथा शांति समिति के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।