कटनी। जिला अस्पताल से मुड़वारा स्टेशन जाने वाले मार्ग में मुड़वारा जेंट्री गेट के पास सड़कों में गड्ढे होने के कारण हो रहे हादसों से संबंधित समाचार को कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा गंभीरता से लिया गया। साथ ही इस संबंध में उचित कार्यवाही कर सुधार कराए जाने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक नई कटनी जंक्शन जबलपुर मंडल को दिए गए।
*शुरू होगा सुधार*
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रबंधक नई कटनी जंक्शन द्वारा इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कटनी को निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ने बताया कि मुड़वारा जेंट्री गेट पास खराब सड़क में सुधार हेतु संबंधित इरकॉन को निर्देशित किया गया है। जिनके द्वारा जल्द सुधार कार्य शुरू कर एक सप्ताह के भीतर सुधार कर कांक्रीट कार्य करने का आश्वासन दिया गया है।