कटनी। दो वर्षों से अपनी पेंशन प्राप्त करने दर दर भटक रही एक सेवानिवृत सफाई कामगार को कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा विशेष प्रयास कर उसका पेंशन प्रकरण स्वीकृत करा कर राशि उसके खाते में अंतरित कराई गई। *कलेक्टर से लगाई गुहार*
नगर निगम में सफाई कर्मचारी के रूप में पद से 30 नवंबर 2021 को सेवानिवृत शीला बाई हरिजन द्वारा विगत दिवस कलेक्टर श्री प्रसाद से उसकी पेंशन स्वीकृत कराने संबंधी निवेदन कर बताया गया था कि विगत 2 वर्षों से वह पेंशन प्राप्त करने लगातार दर दर भटक रही है। लेकिन उसे पेंशन प्राप्त नहीं हो पा रही है। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा आयुक्त नगर निगम द्वारा को आवेदन की जांच कर असहाय वृद्धा को पेंशन दिलाने संबंधी कार्यवाही पूर्ण करने निर्देशित किया गया था। निर्देश के परिपालन में की गई जांच में पाया गया कि शीला बाई की सेवा पुस्तिका और उसके आधार कार्ड आदि दस्तावेजों में उपनाम को लेकर त्रुटि की वजह से उसका पेंशन प्रकरण स्वीकृत नहीं हो पा रहा था। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर नगर निगम कार्यालय द्वारा शासन स्तर पर विभागीय कार्यवाही कराते हुए शीला बाई की सेवापुस्तिका में नियमानुसार उपनाम संशोधित कराया। जिसके बाद कार्यवाही कर शिकायकर्ता का पेंशन प्रकरण स्वीकृत कराकर राशि उसके खाते में अंतरित कर दी गई है। दो वर्षों से दर दर भटक रही शीला बाई ने पेंशन प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद का आभार व्यक्त किया है।