जनसुनवाई दौरान सामने आई थी शिकायत, कलेक्टर ने सिविल सर्जन को दिए थे निर्देश
कटनी। संबल योजना अंतर्गत प्रसूति की राशि प्राप्त न होने पर हितग्राही द्वारा इस संबंध में कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के समक्ष जनसुनवाई दौरान शिकायत की गई थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को तत्काल शिकायत के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए गए थे।
*अविलंब हुआ निराकरण*
जिला स्तरीय जनसुनवाई दौरान शिकायतकर्ता संतोष कुमार लोधी ने बताया कि उसकी पत्नी हितग्राही जलसा लोधी की प्रसूति 17 फरवरी 2023 को जिला चिकित्सालय कटनी में हुई थी। लेकिन प्रसूति के 4 माह बीतने के बाद भी अब तक उसकी पत्नी के खाते में संबल योजना अंतर्गत प्रसूति की राशि प्रदाय नहीं की गई है। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने सिविल सर्जन को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करने हुए शिकायत के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय द्वारा कार्यवाही करते हुए हितग्राही जलसा लोधी को संबल योजना अंतर्गत प्रसूति की राशि 10600 रुपए का भुगतान कर शिकायत का निराकरण किया।