टीकमगढ़। गुरुवार के दिन कुंडेश्वर धाम मंदिर परिसर में जनपद पंचायत टीकमगढ़ के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी रही वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना,तहसीलदार श्रीपत अहिरवार, जनपद सीईओ आशीष अग्रवाल, जनपद उपाध्यक्ष ललित अहिरवार, मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का फूल मालाओं स्वागत सम्मान किया। साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी एवं जनप्रतिनिधियों ने वर-वधुओं को सफल एवं सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से 49-49 हजार रुपए की राशि के चेक प्रदान किए।इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह समारोह आज कुंडेश्वर धाम परिसर में आयोजित किया गया है जिसमें विधानसभा क्षेत्र के 21 कन्याओं का विवाह कराया गया। जिसमें मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा शासन की ओर से वर वधु को राशि एवं घर गृहस्ती का सामान दिया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह समारोह में हर समाज की शादियां कराई जाती हैं जिससे कि गरीब लोगों को शादियां कराने में कोई परेशानी नहीं होती है।
इस दौरान नव जोड़ों के साथ-साथ परिजनों के भी चेहरे पर खुशी नजर आए साथ ही नव जोड़ों के परिजनों ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह योजना चलाकर गरीब असहाय लोगों की मदद होती है जो अपने बच्चों के विवाह करने में असमर्थ रहते हैं उन्हें इस योजना से दवा करने में कोई भी परेशानी नहीं आती है।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट