रामपुर बाघेलान ग्राम सगौनी मे चोरो ने चोरी करने के दौरान चोरों के हौसले बुलंद दो घरों में जागते हुए एक बुजुर्ग एवं एक महिला को मारने का भी किए प्रयास आपको बता दें कि सगौनी में चोरी के दौरान एक महिला को लाठी और डंडे से बार किया और दूसरी ओर पतेरी में आनंद सिंह पिता रामनिवास सिंह के यहां जब चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे तो रामनिवास सिंह की नींद खुल गई उसी दौरान चोरों ने रामनिवास सिंह का गला दबाने का प्रयास किया लेकिन रामनिवास सिंह ने अपने पास रखे डंडे से वार करने का प्रयास किया
तो चोर भाग खड़े हुए ,सतना जिला के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के 3 घरों में देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रुपए लेकर फरार हो गए पुलिस मामला दर्ज करने में कर रही आनाकानी सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां पर स्थित तीन घरों में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया दो घरों से चोरों को कम लागत के सामान मिले लेकिन तीसरे घर मे वेवा दयावती सिंह पत्नी स्वर्गीय विजय सिंह के घर से चोरों ने पेटी व बक्शा का ताला तोड़कर व बक्से को काटकर उसमें रखे दयावती की चारो बेटियों के सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपए सहित लगभग तीन लाख के ऊपर का सामान लेकर फरार हो गए, सुबह जब बेवा दयावती सिंह की नींद खुली तो घर के अंदर जाकर देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई उसके बाद आसपास के लोग एकत्र होकर सौ नंबर को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची 100 पुलिस मौका मुआयना कर वापस खाली हाथ लौट गई, और रामपुर बघेलान थाने जाने की हिदायत दी इसके बाद तीनों घरों के पीड़ित पक्ष के लोग रामपुर बघेलान थाने पहुंचकर सूचना दी जिसके बाद बीट प्रभारी एएसआई कुंजमणि मिश्रा मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किए लेकिन पुलिस एफ आई आर दर्ज करने में आनाकानी करती रही बता दें कि थाना क्षेत्र के सगौनी पतेरी टोला व तिवनी सहित स्थित तीन घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया चोर पहले दो घरों में खिड़की व दरवाजे के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश कर खोजबीन शुरू की लेकिन इन दोनों घरों में लोगों के जाग जाने के चलते चोरों को नगदी व सामान कम मिला जिसके बाद चोरों ने पड़ोस के गांव सगौनी पतेरी टोला में पहुंचकर बेवा दयावती सिंह पत्नी स्वर्गीय विजय सिंह के घर को निशाना बनाया और चोरों ने खिड़की दरवाजे तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और एक-एक जगह की तलाशी ली इसी दौरान पेटी और बक्सा तोड़कर उसमें रखा कीमती सोने चांदी के जेवरात व नकदी सहित 2 लाख के ऊपर का कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए, चोरी की सूचना रामपुर बघेलान थाने में दी गई लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की वही स्थानीय लोगों का आरोप है, कि इसके पूर्व में भी इस इलाके में कई चोरी की वारदातें हो चुकी है, पुलिस में शिकायत के बाद भी उनके द्वारा रात में गश्त नहीं की जाती जिसके कारण चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं, और वह आए दिन लोगों के घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
*सतना से ऋषिकेश त्रिपाठी की खास रिपोर्ट*