*घायल गर्भवती महिला डेढ़ घंटे तक दर्द से तड़पती रही नहीं मिला उपचार*
*स्टाफ नर्स घायल गर्भवती महिला को देखने तक नहीं पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र*
आमगांव बड़ा स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं ना मिलने के कारण दरमियानी रात ग्रामीणों का जमकर फूटा आक्रोश मामला दरमियानी रात का है जब बाइक सवार एक व्यक्ति और 2 महिला रात्रि में एक्सीडेंट से घायल हुए तब घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आमगांव स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया परंतु स्वास्थ्य केंद्र में चौकीदार के अलावा किसी भी प्रकार के ड्यूटी डॉक्टर की तैनाती न होने के कारण घायलों को एक से डेढ़ घंटा तक गंभीर हालत में तड़पना पड़ा एक महिला गर्भवती पायल भी जिसे लगातार खून की उल्टियां भी हो रही थी
स्थिति को देखते हुए 108 एंबुलेंस से संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क ना होने के कारण करेली स्वास्थ्य केंद्र या जिला स्वास्थ्य केंद्र के लिए ले जाना भी संभव नहीं हो पा रहा था आमगांव स्वास्थ्य केंद्र में 25 सालों से नर्स के पद पर
पदस्थ श्रीमती नर्स अनीता शर्मा सरकारी क्वार्टर में निवास करती हैं परंतु ऐसे गंभीर हालातों में भी घर से बाहर नहीं निकलना कहीं ना कहीं किसी उच्च अधिकारियों कि सह प्रदर्शित करती है मरीजों के घर वालों ने जब अनीता शर्मा से संपर्क साधना चाहा तो तब भी अपनी ड्यूटी का निर्वाह नहीं किया जिससे गोबर गाँव सहित स्थानीय लोगों और मरीजों के घरवालों ने जमकर नारेबाजी की
जिला संवाददाता राजकुमार सिंह की रिपोर्ट