मऊरानीपुर तहसील में एक गांव ऐसा भी है। जहां पर पिछले 5 वर्षों से टूटे हुए पुल के भरोसे ग्रामीण आवागमन कर रहे थे। तो वही आज आई तेज बारिश से नदी में पानी के बहाव के चलते टूटा हुआ पुल भी बह गया। अब ग्रामीणों का मुख्य मार्ग से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड बंगरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पठगुआ में टूटे हुए पुल के भरोसे लोग आवागमन कर रहे थे। तो आज नदी में आए पानी के चलते वह टूटा हुआ पुल भी बह गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि आज गांव में तीन बारात आनी है। लेकिन गांव से मुख्य मार्ग का संपर्क टूट जाने से अब बारात कैसे आएगी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि आज की स्थिति में अगर गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उसका इलाज हो पाना असंभव है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जिम्मेदारों को इस परेशानी से अवगत कराया गया। लेकिन समस्या का समाधान किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या राजनेता ने नहीं किया। जिसके चलते ग्रामीण आज काफी परेशान है।
मऊरानीपुर से मृत्युन्जय सिंह की रिपोर्ट