टीकमगढ़ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 वर्षीय कार्यकाल में देश में क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं।प्रधानमंत्री ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है। आज पूरी दुनिया कह रही है 21 वीं सदी भारत की सदी है।
ये बातें विधायक राहुल सिंह ने बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहीं।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले नौ वर्षों में अपना परिवार अपना विकास की नीति को दरकिनार करते हुए सबका साथ सबका विकास की नई इबारत लिखी है।प्रधानमंत्री ने बेघर नागरिकों की पीड़ा को समझते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के तीन करोड़ से अधिक बेघर परिवारों को पक्के आवास दिए। देश के 12 करोड़ घरों में पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल हेतु नल जल योजना का सफल क्रियान्वयन किया।प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए 48 करोड़ जन धन बैंक खाते खोले। महिलाओं को रसोईघर के धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए साढ़े नौ करोड़ से अधिक उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरित किए। स्वच्छता अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया। किसानों की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री ने
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के बैंक खातों में पिछले तीन वर्षों में 2 लाख 41 हजार करोड़ रु से अधिक का भुगतान किया एवं देश के साढ़े तीन करोड़ घरों का अंधेरा दूर करते हुए घर घर तक बिजली पहुंचाई। देशवासियों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन किया और 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध किया है।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले नौ वर्षों में गुलामी की जंजीरों को तोड़ा है। भारत के मुकुट कश्मीर को धारा 370 से मुक्ति दिलाई। तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त किया।आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक किया। भारत के आध्यात्मिक गौरव की पुनर्स्थापना के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से जारी है। इंडिया गेट पर जार्ज पंचम की मूर्ति की जगह नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की। भारत के महान वीरों की गाथा गाता हुआ नेशनल वॉर मेमोरियल स्थापित किया।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने निर्भीक विदेश नीति के माध्यम से दुनिया में भारत की ताकत लोहा मनवाया है। विधायक ने प्रदेश की शिवराज सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना,लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से नारी सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना,मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना,संबल योजना का सफल क्रियान्वयन किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का नौ वर्षीय कार्यकाल भारत के सर्वांगीण विकास का कार्यकाल है। केंद्र की मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक भारतवासी तक मिल रहा है। देशवासियों का जीवन स्तर उपर उठा है। बही विधायक जी ने कहा कि 5 वर्षों में खरगापुर क्षेत्र में भी चहुमुखी विकास किया है हमने अपने कार्यकाल में बल्देवगढ़ में एसडीएम कार्यालय बच्चों की पढ़ाई के लिए कॉलेज की व्यवस्था की है वही खरगापुर में नवीन हॉस्पिटल नया बस स्टैंड एवं सीएम राइस स्कूल बनवाया है एवं पलेरा में बच्चों की पढ़ाई के लिए आईटीआई कॉलेज का निर्माण कराया है आज प्रेस से रूबरू होते हुए माननीय विधायक राहुल सिंहजी ने यह बात कही
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट