दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों और मशीन संचालक को मिला भुगतान
कटनी। दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का भुगतान लंबित होने की शिकायत संज्ञान में आने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा पहल करते हुए इन समितियों के लंबित बिलों का भुगतान कराया गया। उल्लेखनीय है कि सांची जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित के द्वारा संघ के शीत केंद्र स्लीमनाबाद की दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का भुगतान लंबित था, जो संघ द्वारा वित्तीय तरलता के आधार पर किया जाता रहा है, लेकिन लंबे समय से भुगतान लंबित होने के संबंध में शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद के सामने आई। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संघ को उक्त समितियों का भुगतान अविलंब कराए जाने निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर संघ द्वारा 31 मई 2023 तक के लंबित बिलों का समस्त भुगतान समितियों के खाते में जमा करा दिया गया है।
*निर्माण कार्य में लगी मशीन का कराया गया भुगतान*
जनपद पंचायत रीठी अंतर्गत ग्राम पंचायत रूढ़मूढ़ के आदिवासी मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन का भुगतान प्राप्त न होने संबंधी शिकायत मशीन संचालक द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद से की गई। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तत्काल लंबित राशि का भुगतान कराए जाने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीठी को निर्देशित किया गया। निर्देश के परिपालन में जनपद पंचायत द्वारा शिकायतकर्ता को लंबित राशि 10 हजार रुपए का भुगतान कराया गया।