जिले के 805 बूथों पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 102 वें मन की बात कार्यक्रम को सुना गया, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गुना , इंजीनियर अभय प्रताप सिंह यादव , स्वप्निल तिवारी , प्रफुल्ल द्विवेदी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए,मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पश्चिमी घाट पर आये साइक्लोन का जिक्र किया, उन्होंने रह रहे कच्छ के लोगों की हिम्मत की तारीफ की ,कि जिस प्रकार उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा बिफरजाय का मुकाबला किया है। उत्तर प्रदेश के किसान का जिक्र करते हुए बताया कि सामूहिक किसानों के सहयोग साथ अनेक तालाबों का निर्माण किया, खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में यह संदेश सभी किसान भाइयों के लिए प्रेरणा स्रोत है ।मन की बात में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रबंधन जैसे उनकी जल प्रबंधन प्रणाली को हम सब जाने और अपनी विरासत पर हम गर्व करें, उन्होंने बताया 2025 तक भारत को टीवी मुक्त बनाना है आज सैकड़ों वॉलिंटियर टीवी मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं।आज मियाबाकी तकनीक से बंजर जमीनों व शहरों में हरे-भरे पौधे लगाए जा रहे हैं। बारामुला जिला जम्मू कश्मीर में जहां दुग्ध उत्पादन की कमी पाई जाती थी आज उस चुनौती को लोगों ने अफसर में बदल दिया वहां बड़े पैमाने पर लोगों ने दूध डेयरी फार्म का व्यापार करना शुरू किया। खेलो इंडिया गेम्स हजारों खिलाड़ी ने अपने क्षेत्र -समाज का नाम रोशन किया। उन्होंने जगन्नाथ रथ यात्रा का भी जिक्र किया कि वह अपने आप में एक अद्भुत यात्रा होती है, यह यात्रा एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतिबिंब होती है। आज सोशल मीडिया पर योग दिवस के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है, लोग योग दिवस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, योग को अपने जीवन में जरूर अपनाएं। आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो हमें राष्ट्र के प्रति नुकसान करने वाले अपराधों का भी अवलोकन करना चाहिए जिससे युवा पीढ़ी लोकतंत्र के मायने अच्छी तरह समझ सके। उन्होंने बताया कि मन की बात कार्यक्रम की एपिसोड माला में पिरोए हुए रंग-बिरंगे मोती के समान है, जो हर एक मोती अपने आप में महत्वपूर्ण है इस कार्यक्रम के जरिए आप समाज में अपने कर्तव्य को अच्छे तरह से अपने स्मरण में रखकर राष्ट्र सेवा कर सकते हैं।
कार्यक्रम के प्रभारी जन्मजए तिवारी रहे कार्यक्रम में युवा मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा किसान मोर्चा पिछड़ा वर्ग मोर्चा महिला मोर्चा के साथ ही समस्त पदाधिकारियों ने मन की बात कार्यक्रम को अपने-अपने बूथों पर सुना
प्रफुल्ल द्विवेदी
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट