रिपोर्टर सीमा कैथवास
कोई भी विस्थापित ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लाभ से वंचित न रहे या सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दिए हैं। शनिवार को विधायक श्री विजयपाल सिंह एवं कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद माखन नगर के विस्थापित ग्राम घोघरी खेड़ा एवं ग्राम धोव का भ्रमण कर यहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुन जायज समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व श्री संदीप फेलोज, अनविभागीय अधिकारी वन विभाग श्रीमती। रचना शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व श्री अंकित जामोद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।