दयाराम और गोधोबाई को वृद्धावस्था पेंशन तो राधा बाई को दिव्यांग पेंशन मिलना शुरू
कटनी। पेंशन प्रकरणों से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निराकरण को लेकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा निरंतर गंभीर रुख अपनाया जा रहा है। शासन द्वारा प्रदत्त की जाने वाली पेंशन समय पर हितग्राही को मिले इसको लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यवाही कराई जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस पेंशन संबंधी शिकायत मिलने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित कर शिकायतों का निराकरण कराया गया।
*स्वीकृत हुई वृद्धावस्था पेंशन*
ग्राम पंचायत विलायतकला निवासी दयाराम रजक और गोधोबाई को वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को शिकायतों के निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर विभाग द्वारा दोनों वृद्धों के पेंशन संबंधी आवेदन प्राप्त कर उनपर कार्यवाही करते हुए दयाराम रजक और गोधो बाई की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करते हुए पेंशन प्रदाय शुरू कर दी गई है।
*दो वर्षों बाद राधा बाई को मिलने लगी पेंशन*
ग्राम पंचायत सिमराकला निवासी राधा बाई को पिछले दो वर्षो से विकलांग पेंशन न मिलने की शिकायत संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसके तत्काल निदान के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीठी को निर्देशित किया गया। शिकायत के परीक्षण में पाया गया कि राधा बाई को सितंबर 2021 तक पेंशन का भुगतान किया जा रहा था। जिसके बाद तकनीकी कारण से पेंशन पोर्टल में पेंशन बंद कर दी गई। जिसकी वजह से न तो पुरानी पेंशन पोर्टल में शुरू हो पा रही थी और न ही नवीन आवेदन हो पा रहा था। जिसके बाद उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से संपर्क कर तकनीकी समस्या का निराकरण करा कर पेंशन पुनः स्वीकृत की गई है।