रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । नरसिंहपुर से उज्जैन की ओर जा रहे है सोयाबीन से भरे आयशर ट्रक को स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति की टीम ने मंगलवार सुबह हाईवे के फोरलेन से पकड़ा है। मंडी की टीम द्वारा उक्त व्यापारी से सोयाबीन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उसके पास कोई भी कागजात नहीं होने पर कार्रवाई करते हुए उसे मंडी कार्यालय लाया गया जहां पर 5 गुना पेनाल्टी लगाई गई। साथ ही इस मामले को कोर्ट में पेश किया गया। यहां व्यापारी द्वारा जुर्माना भरने के बाद आयशर ट्रक को छोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी के जांच दल प्रभारी पीएन उज्जैनिया,एसआई मुकेश सोनी, अशोक मातनकर मंडी के द्वारा वाहन क्रमांक एमपी 13 जीबी 4955 ब्रोकर कर जांच की गई। उक्त ट्रक में कृषि उपज 160 कट्टी सोयाबीन अर्थात 80 क्विंटल बिना मंडी अनुज्ञा पत्र के परिवहन करते हुए पाया गया था। उक्त प्रकरण में डांडिक मंडी शुल्क, प्रशमन शुल्क एवं समझौता शुल्क एवं निराश्रित शुल्क इस प्रकार कुल राशि ₹35140 जमा कराई गई। मंगलवार सुबह हाईवे फोर लेन पर कृषि उपज मंडी समिति वन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नरसिंहपुर से उज्जैन की ओर जा रहा है सोयाबीन से भरे आयशर ट्रक को अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा था। टीम द्वारा पूछने पर व्यापारी के पास मंडी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं होने के कारण उसे स्थानीय कृषि उपज मंडी कार्यालय लाया गया। जहां व्यापारी द्वारा सोयाबीन को अन्य स्थान की ओर ले जाना स्वीकार किया। उल्लेखनीय है कि है मंडी टीम को विगत कई दिनों से इस बात की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते टीम ने मंगलवार को फोरलेन पर जा रहे आयशर ट्रक को रोक कर कार्रवाई की और व्यापारी से पूछताछ की। व्यापारी द्वारा पूछताछ में ठीक से जवाब नहीं दिए जाने के कारण नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कुल माल का 5 गुना जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया है।