कटनी (13 जून)- कलेक्टर अवि प्रसाद की उपस्थिति में जनसुनवाई स्थानीय समाधान की समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को दोपहर 12 बजे से किया गया। बैठक में रैडमली तौर पर 130 शिकायतों का चयन किया गया, जिसमें 40 शिकायतें संतुष्टि से बंद, तथा 90 शिकायतें लंबित पाई गई। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लंबित शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्टर कटनी द्वारा समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग अंतर्गत मेवालाल की अतिक्रमण अवैध कब्जा की लंबित शिकायत में 03 दिवस में खसरे के अनुसार नक्शा बंटाकन किये जाने के निर्देश तहसीलदार बरही को दिये जाकर उक्त शिकायत को विशेष समीक्षा में दर्ज किये जाने के निर्देश गये। राघवेन्द्र सिंह की अवैध कब्जा की लंबित शिकायत में शीघ्र निराकरण कराये जाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी
को दिये जाकर शिकायत को विशेष समीक्षा में दर्ज किये जाने के निर्देश गये। सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा की बंदोबस्त त्रुटि सुधार के लंबित आवेदन में 04 दिवस में सुधार कराये जाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बहोरीबंद को दिये जाकर प्रकरण विशेष समीक्षा में भी दर्ज किया गया।
नवीन की नामांतरण संबंधी 327 दिनों से लंबित शिकायत का निराकरण न कराये जाने के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने तथा उक्त शिकायत को विशेष समीक्षा में लिये जाने के निर्देश दिये गये।
सुनील की लंबित शिकायत में पीडीएस भवन निर्माण सामग्री के लंबित देयकों का भुगतान 03 दिवस में कराये जाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत कटनी को दिये गये। प्रहलाद लोधी की लंबित शिकायत में मिक्चर मशीन की लंबित राशि का 02 दिवस में भुगतान कराये जाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत रीठी को दिये गये एवं उक्त शिकायत को विशेष समीक्षा में लिये जाने के निर्देश दिये गये। ज्ञानेन्द्र की टेलीमेडिसीन संबंधी लंबित शिकायत में शिकायतकर्ता के द्वारा प्रस्तुत तथ्यों का अवलोकन कर नियमानुसार 03 दिवस में निराकरण कराये जाने के निर्देश सीएमएचओ कटनी को दिये गये ।