फतेहपुर जनपद के तहसील बिंदकी ब्लाक देवमई थाना ओंग क्षेत्र के खरौली गांव के देश भक्त शिवसेवक वैष्णोदास शिवकरन जो देश की तीनों सेनाओं की दैवीय शक्ति से जल, जल, और वायु सेना की सलामती के लिए 25-03-2022 से पैदल मचेल मां चंडी देवी चाइना बाडर से वैष्णो माता के दर्शन कर काश्मीर से कन्याकुमारी पैदल यात्रा सुरु कर दिया है।
आप लोगों को बता दें कि पल पल की खबर एमपी न्यूज कास्ट वेब चैनल के माध्यम से सभी लोगों को दिखाते चलें आ रहे हैं। और अब अपने सभी दर्शकों को और देश वासियों को खुशखबरी बता दें कि देश भक्त शिवसेवक वैष्णोदास शिवकरन की कठोर तपस्या जो देश के जवानों की सलामती के लिए हर मौसम से लड़ते काश्मीर से कन्याकुमारी पैदल यात्रा और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्षारोपण करते हुए जा रहे हैं तो एमपी न्यूज कास्ट वेब चैनल के माध्यम से देश भक्त शिवसेवक वैष्णोदास शिवकरन की कठोर तपस्या पर गीत बन कर तैयार हो गया है। जिसे स्वर दिया है श्याम दिवाना गीत, जितेन्द्र मिरजापुरी, संगीत कार प्रियांशु गुप्त और डिजाइन कमलेश ने किया है। विशेष सहयोगी महंत पंडित विजय शर्मा उर्फ गणेशदास महराज जी 2024 के लोकसभा सांसद पद के कर्मठ ईमानदार संघर्षशील प्रत्याशी महंत पंडित विजय शर्मा और एमपी न्यूज कास्ट वेब चैनल के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचाने का श्रेय संपादक मनीष कुमार गौतम और कवरेज करने वाले एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश ब्यूरो संजय पटेल द्वारा प्रकाशित किया गया है।