कटनी- शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को प्राप्त हो सके इस हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे रहे है। ऐसे ही एक प्रकरण में महिला किसान की भुगतान संबंधी और एक अन्य महिला की पेंशन संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा त्वरित कार्यवाही कर संबंधित विभाग को शिकायत के निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के परिपालन में संबंधित विभाग द्वारा शिकायतों का समय पर निराकरण किया गया।
शिकायत की जांच कराकर हितग्राही को किया गया सूचित
ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सैलारपुर के ग्राम खिरसारू निवासी केशर बाई द्वारा पेंशन प्राप्त न होने संबंधी शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद से की गई थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने इसकी जांच कर निराकरण के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा को दिए। जांच में पाया गया कि महिला हितग्राही का माह फरवरी में ही पेंशन प्रकरण स्वीकृत हो गया था और उसे उसके बैंक खाते में राशि प्राप्त भी हो रही थी। लेकिन शासन स्तर पर अप्रैल माह से भुगतान लंबित है। जिसकी जानकारी महिला को दी गई है। शासन स्तर पर निराकृत होते ही राशि महिला हितग्राही के खाते में प्राप्त हो जायेगी।
कराया गया लंबित राशि का भुगतान
किसान पुनिया बाई की भुगतान संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिला विपणन अधिकारी को शिकायत के निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। जिसपर विभाग द्वारा जांच उपरांत महिला किसान को लंबित राशि का भुगतान बैंक को प्रेषित किया गया है। जो कि पोर्टल पर प्रदर्शित भी हो रहा है।