कटनी (10जून)- पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए गुप्तकालीन, अत्यंत प्राचीन शारदा माता के मंदिर को मनोहारी , आकर्षक और रमणीक स्थल के रूप में विकसित करें । इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम तिगवां में शारदा माता के मंदिर परिसर में निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए। सीईओ श्री गेमावत ने पुरातत्व काल में निर्मित शारदा माता के मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार करते हुए नागरिकों हेतु स्वच्छ और सर्व सुविधा युक्त बनाए जाने हेतु परीक्षण कर कार्य योजना बजाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत के सीईओ अभिषेक कुमार झा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे