कटनी (10 जून) – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अंतर्गत पंजीकृत अंतिम रूप से पात्र समस्त महिलाओं के आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातों में प्रथम मासिक आर्थिक सहायता राशि के अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के नगरीय क्षेत्रों सहित ग्राम पंचायतों में उत्सवी माहौल के बीच संपन्न हुआ।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देश के पश्चात राज्य स्तर से प्रसारित होने वाले उक्त राशि अंतरण कार्यक्रम को प्रत्येक ग्राम, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं नगरीय निकाय वार्ड में बडी स्क्रीन पर सीधे प्रसारण दिखाये जाने की समस्त आवश्यक व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित की जाकर शनिवार को हितग्राही एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया
जिले के 919 स्थलों पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जबलुपर से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय जनप्रतिनियों एवं योजना की हितग्राहियों की उपस्थिति में जिले की 407 ग्राम पंचायतों, 90 नगरीय निकाय के वार्ड के साथ ही 422 आंगनबाड़ी केन्द्र कुल 919 स्थलों पर आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कराई जाकर एल.ई.डी एवं टीवी के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का देखा व सुना गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने किया विभिन्न स्थलों का निरीक्षण
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नगर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड, सी.एल.पी पाठक वार्ड एवं हेमूकालाणी वार्ड स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने क्षेत्रीय पार्षदों एवं जनप्रतिनिधयों की उपस्थित महिला हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित कर बधाई एवं शुभाकानाएं दी जाकर हितग्रहियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचयत श्री शिशिर गेमावत द्वारा जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत तेवरी में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाकर लाडली बहना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। उल्लेखनीय है कि कटनी जिले में योजना के अंतर्गत 10 जून तक दो लाख 29 हजार 774 महिला हितग्राही पात्र है। शेष महिलाओं का डी.बी.टी का कार्य प्रक्रियाधीन है।
घर- घर जाकर पीले चांवल देकर किया गया आमंत्रित
कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिले के ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में लाड़ली बहना उत्सव में शामिल होने के लिए घर- घर जाकर पीले चांवल देकर लाड़ली बहनों को आमंत्रित किया गया। लाड़ली बहना उत्सव को लेकर महिलायें प्रसन्न व उत्साहित हैं रहीं दूरस्थ अंचल के ग्रामों तक में महिलायें सेल्फी प्वाइंट पर उत्साह से स्वीकृति पत्र लेकर अपनी फोटो खिंचवाती दिखाई दीं।
रंगोली बनाकर किया आभार प्रदर्शन
जिले में लाड़ली बहना योजना की महिला हितग्राहियों ने हाथों में मेंहदी सजाकर आकर्षक रंगोली बनाई तथा मंगल दीप जलाकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के पश्चात महिला हितग्राहियों द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाकर खुशियां प्रकट की गई। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों सहित भारी संख्या मंे महिला हितग्राहियों की मौजूदगी रही।