संवाददाता-भूनेश्वर केवट
नक्सल उन्मूलन अभियान में मंडला पुलिस को सर्चिंग के दौरान नक्सली सामग्री जप्त करने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार इस विस्फोटक सामग्री के जरिए पुलिस पर हमला करने की साजिश रची जा रही थी। थाना मोतीनाला क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्प्युनिस्ट पार्टी माओवादी के कान्हा भोरमदेव एरिया कमेटी दलम के नक्सली सदस्य अवैध शस्त्र व गोला बारूद के दम पर पुलिस बल के विरूद्ध अपनी गतिविधियों को अंजाम देने एवं आमजन में अपना भय उत्पन्न करने के लिए क्षेत्र में लगातार सक्रियता बनाये रखना चाहते हैं। इन्ही नक्सली गतिविधियों के खिलाफ मंडला
पुलिस नक्सल विरोधी अभियान संचालित कर रही है। 09 जून को थाना मोतीनाला में सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स एवं थाना मोतीनाला की टीम को नक्सली डंप बरामद करने में सफलता मिली है। नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने और हमला करने की नीयत से डंप में विस्फोटक सामग्री रखी थी, जिसे हॉकफोर्स की टीम ने बरामद किया है।
दरअसल 9 जून को थाना मोतीनाला में तैनात हॉकफोर्स की टीम सडमा के जंगल मे सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान टीम को जंगल मे संदिग्ध स्थान नजर आया। इस जगह एक जमीन के अंदर एक नीले रंग के ड्रम को बाहर निकाला गया। इसमें नक्सलियों द्वारा नुकसान पहुंचाने की मंशा से विस्फोटक सामग्री भरी गई थी एवं नक्सली डंप छिपाकर रखा गया था। सर्चिंग पार्टी को नक्सली डंप में विस्फोटक उपकरण, जिलेटिन रॉड, एअर गन, विभिन्न राइफल के जिंदा कारतूस, नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोग की सामग्री एवं अन्य वस्तुए मिली है, जिसे पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया हैं।
इस घटना के सम्बंध में नक्सल ग्रुप के सक्रिय सदस्यों के विरुद्ध थाना मोतीनाला में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है।