बेहरा गांव
तिनका सामाजिक संस्था की ओर से ग्राम बेहरागाँव में दो माह का निशुल्क समर कैंप लगाया गया ।जिसमे बच्चों को सेल्फ डिफेंस, महिला हिंसा, बाल शोषण, छेड़ छाड़, गुड टच, बैड टच, आदि के बारे में बताया गया और इन दो माह मे जिन बच्चो को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया उन बच्चों ने 04/06/2023 को टिमरनी मे हुई 4 TUF राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मे भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया जिसमे रोहित खराटकर रायबोर ने 55+ ओपन में स्वर्ण पदक अर्जित किया । इस अवसर पर सरपंच ने बच्चो के लिए 10000 रू प्रोत्साहन राशी की घोषणा की जिससे बच्चो के बीच हर्ष का माहौल रहा। ग्राम बहरागाँव के ग्रामीणो द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए दो माह के समर कैंप जो कि 1 अप्रैल से 4 जून तक लगाया गया था उसके समापन के लिए और जिन बच्चो ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे और समर कैंप में हिस्सा लिया उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष शिहान रितेश तिवारी, तिनका की सचिव मना मंडलेकर , शा. प्रा. शाला बहरागाँव के प्रधान पाठक राजेन्द्र सोनी, सरपंच शांतिलाल गौर, कराटे कोच करण रामटेक, लीडर शुभम केवट, ओमप्रकाश कलम, संजय, देवराज, निशांत, अनुराग, अभिषेक, शिवा, रोहित एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट