बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि वे समय निकालकर एक किताब लिखने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जो फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है. बच्चों को पता नहीं है कि सनातन धर्म क्या है. उन्होंने कहा कि हम छोटी सी पुस्तक लिख रहे हैं, इसमें बताएंगे कि सनातन धर्म क्या है.
भारत के प्रत्येक स्कूलों में उस पुस्तक को पहुंचाया जाएगा. उसके लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है. हम समाज के लोगों से 5 दिन के लिए छुट्टी भी लेंगे और अकेले में एकात्म में जाकर उस पुस्तक को लिखेंगे.
बीते दिनों मंदसौर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि भीड़ को देखकर लग रहा है कि धर्म विरोधियों को जलन हो रही होगी. इस दौरान उन्होंने ईसाई मिशनरीज को चुनौती देते हुए कहा था कि मेरा सामना करो, पैंट गीला करके भेजा जाएगा. वहीं शादी को लेकर अफवाह पर उन्होंने कहा था कि न्यूज वाले रोज हमारी शादी करवा देते हैं और तो और हर बिटिया को भी बदल देते हैं.
गंगोत्री से कलश लेकर बागेश्वर धाम तक की पदयात्रा पर निकली MBBS छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने धीरेंद्र शास्त्री से शादी करने का प्रण लिया है. इसको लेकर शिवरंजनी ने कहा है कि बाबा बागेश्वर के चाहने वाले 16 जून तक इंतजार करें. बाबा बागेश्वर के साथ लाइव आकर भक्तों को सबकुछ बताएंगी.