देशी मुर्गा के साथ खुलेआम बिक रहे खरगोस पशु पक्षी प्रेमियों ने शिकायत कर कार्यवाही की मां*
तेंदूखेड़ा वन विभाग की अनदेखी
नरसिंहपुर में अब देसी मुर्गा के साथ खुलेआम खरगोश भी मिलना चालू हो गये है जी हां जानकर हैरान मत होइए यह खबर सच है नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में देसी मुर्गा के शौकीनों के साथ-साथ यहां पर आपको सफेद खरगोश भी मिल जाएगै और जब यह बात मीडिया को पता चली तो मीडिया के कैमरे पहुंच गए तेंदूखेड़ा ,मीडिया को देख सफेद खरगोश और मुर्गा को बेचने वालों में हड़कंप मच गया वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां तो मुर्गा की तरह खरगोश मिलना भी बेहद आसान है और लोग अपनी मर्जी के मुताबिक सफेद खरगोश खरीद लेते हैं यह सब वाक्य इसलिए हैरान करने वाला रहा की वन विभाग के ऑफिस के सामने ही खुलेआम मिलते है
यहां पर सफेद खरगोश जो की कानूनन अपराध है वहीं जानकारों ने इसे कानून का उल्लंघन बताया उनका कहना है कि खरगोश वन्य प्राणियों में आता है और इसे नहीं बेचा जा सकता इतना ही जिले में हो रही वन्यजीवो की खरीदी विक्री पर जिले के पशुप्रेमियो ने आपत्ति दर्ज कराते हुए वन्य विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की हैं वहरहाल वन विभाग की नाक के नीचे इस तरीके से खरगोशों की बिक्री होना समझ के परे है………..
बाइट…. भागीरथ तिवारी मानव पशु कल्याण प्रतिनिधि ,भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड नरसिंहपुर
बाइट…. रितेश्वर शर्मा स्थानीय निवासी तेंदूखेड़ा
Mp news se राजकुमार सिंह की रिपोर्ट