कलेक्टर श्री दीपक आर्य लाड़ली बहना योजना के संबंध में आज जिले में आयोजित ग्राम सभाओं में पहुंचे। उन्होंने विकासखंड सागर के ग्राम पंचायत डूंगरसा और विकासखंड बंडा की ग्राम पंचायत छापरी व गड़र में आयोजित ग्राम सभाओं में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों से चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के उदेश्य से राज्य सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। इस योजना में 10 जून से प्रत्येक हितग्राही महिला के खाते में प्रतिमाह एक हजार रू. की राशि आना शुरू हो जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत -डूंगरसा में आयोजित ग्राम सभा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया। कलेक्टर ने डूंगरसा में 5 महिलाओं को योजना के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती रीता यादव, शिवराज सिंह यादव, जनपद सीईओ अजय वर्मा, और बड़ी संख्या में लाड़ली बहने मौजूद थी।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विकासख्ांड बंडा की ग्राम पंचायत छापरी में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आयोजित ग्राम सभा में महिलाओं से पूछा कि उनके खाते में अभी एक-एक रू. की राशि आई है या नहीं। जिसपर महिलाओं ने बताया कि राशि आ गई है। कलेक्टर ने हितग्राही बहनों की संख्या, डीबीटी एनेविल खाते आदि के संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच से जानकारी ली। इस अवसर पर जनपद सीईओ प्रतिष्ठा जैन और बड़ी संख्या में ग्रामवासी, लाड़ली बहने उपस्थित थी। #ShivrajKiLadli #ShivrajKiLadliBehna #LadliBehnaYojanaMP