सी.ई.ओ श्री गेमावत ने आदर्श ग्राम बंडा में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के मूंग एवं अन्य फसलों में दिए गए प्रदर्शनों का निरीक्षण
कटनी ( 8 जून ) – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत द्वारा गुरूवार को ग्राम बंडा में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के मूंग एवं अन्य फसलों में दिए गए प्रदर्शनों का निरीक्षण किया गया। यहां पर नैनो डीएपी से उपचारित फसल एवं सामान्य फसल के बीच में अंतर को दिखाया गया। नैनो डीएपी से उपचारित फसलों में ज्यादा वृद्धि एवं अधिक फलियां हैं। नैनो यूरिया में भी यही प्रभाव दिखाई दिए है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रदर्शन के इन प्राप्त परिणामों को ज्यादा से ज्यादा कृषकों के बीच फैलाने के लिए कहा गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला पंचायत यहां पर उपस्थित महिलाओं के समूह से भी चर्चा की गई महिला समूह ने कृषि विभाग एवं अन्य विभागों से मिल रही सहायता के बारे में एवं कृषि के संबंध में किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया गया।
प्रगतिशील किसान श्री हीरामणी जी जिनके खेत पर नैनो यूरिया और नैनो डी ए पी के प्रदर्शन डाले गए है। उन्होंने बताया कि मैंने डरते डरते 13 किलो मूंग मे से सिर्फ 1 किलो मूंग मे ही नैनो डी ए पी का बीज उपचार कर ही बुआई की। जब फसल उग कर बाहर आई तो मुझे बहोत पछतावा हुआ कि क्यु ना मैंने पूरी फसल मे इससे बीज उपचार किया। मूंग मे असर देखकर मैंने कद्दू की फसल मे भी नैनो डी ए पी से रोप उपचार किया और मेरी उपचारित फसल साधारण फसल से 1 महीने पहले फलने लगी है और स्वस्थ फसल भी है। मैंने मूंग की फसल पर नैनो यूरिया का छिड़काव किया है उसका भी अच्छा परिणाम मिला है फलियां भी अधिक है और दाने भी पूरे भर कर आए हैं निरीक्षण के दौरान उपसंचालक कृषि मनीष कुमार मिश्रा, ईफको के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।