रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। इटारसी प्रीमियर लीग ” डे- नाइट ” क्रिकेट प्रति. के तीसरे दिन आज 5 मैच खेले गए :
पहले मैच में-
“शेरे पंजाब वारियर्स” की टीम ने “स्वास्तिक गोल्ड फाइटर्स को 50 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
स्कोर : शेरे पंजाब वारियर 92 रन ” स्वास्तिक गोल्ड फाइटर्स ” 8 विकेट पर 42 रन ।” मैन आफ द मैच ” अमित सूलेखिया को चुना गया । ”
दूसरे मैच में-
“पशुपतिनाथ बुल्स ” टीम ने ” सिटी सेंटर क्लब ” टीम को 9 रन से हराकर अपनी पहली विजय पताका फहराई।
स्कोर: ” पशुपतिनाथ बुल्स ” 7 विकेट पर 70 रन ,सिटी सेंटर क्लब 3 विकेट पर 61रन ।मैन आफ द मैच का पुरुस्कार ” रविकांत यादव ” को दिया गया।”
तीसरे मैच मै-
” वर्धमान वारियर ” टीम ने ” वृंदावन स्टार्स ” को 05 विकेट से मात दी। स्कोर: वृंदावन स्टार्स आल आऊट 44 रन , वर्धमान वारियर्स 45 रन 5 विकेट खोकर। टूर्नामेंट की पहली हेट्रिक लैने वाले युवा गेदबाज ” किशन प्रजापति ” को मैन आफ द मैच ” चुना गया। आज के
चौथे मैच में –
“भाटिया टायटंस ” को एक रन से रोमांचकारी जीत मिली।
स्कोर: भाटिया टायटंस 7 विकेट पर 84 रन ।” गोयल & गोयल “5 विकेट पर 83 रन।मेन आफ द मैच विनिंग टीम के कप्तान ” हरीष रायचंदानी ” को चुना गया।”
पांचवा मैच –
अंतिम मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा जिसमें ” के.एन.ए ग्रो.रायल्स ” को 05 रनो से जीत का तोहफा मिला।
स्कोर: के.एन.एग्रो रायल्स 8 विकेट पर 74रन ।” होटल मेधदूत टाइगर्स “3 विकेट पर 69रन। विजेता टीम के गेंदबाज ” रितिक चौहान ” को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया।
मैच के कामेंट्रेटर राकेश पांडेय*,” स्कोरर ” राहुल वैष्णव ( on line scoring) व शोएब खान ( on score sheet) रहे है। मीडिया प्रभारी ” आलोक गिरोटिया,धर्मेन्द्र रणसूरमा व रोहित नागे मैचों की व्याख्या देते रहे। “रोमांचक आयोजन के सूत्रधार जितेन्द्र ओझा,अनिल राठी लगातार मैचों का नियोजन करने उपस्थित रहे।कुलभूषण मिश्रा एवं “अश्विनी मालवीय( एंकर) के रूप में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।
आज के मैचों के प्रायोजक प्रदीप मालपानी,सन्नी/मन्नी छाबड़ा,हनी/रीशु छाबड़ा,प्रशांत जैन,मेहरबान सिंह,शिरीष कोठारी,पंकज गोयल,चिम्पु भाटिया,ओ पी गांधी व सम्राट/विश्वामित्र तिवारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।