महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं एमआईसी सदस्यों के साथ वार्ड के वरिष्ठ नागरिक भगवानदास पटेल एवं स्थानीय पार्षद नन्हीं बाई गोटिया से कराया भूमि पूजन
कटनी नगर की सड़कों के नवनिर्माण एवं उनके रखरखाव के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा कायाकल्प अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा 26 लाख रुपए की लागत से कुठला पुरैनी स्थित दुर्गा मंदिर से मैदा मील तक बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं सम्मानीय एमआईसी सदस्य संतोष शुक्ला सुभाष साहू श्रीमती बीना बैनर्जी अवकाश जायसवाल के साथ वरिष्ठ नागरिक भगवानदास पटेल एवं स्थानीय पार्षद नन्हीं बाई गोटिया से वार्ड की देवतुल्य जनता जनार्दन की उपस्थिति में कराया गया।
मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित कर अधिकारियों कोगुणवत्ता के साथ पारदर्शिता रखने दिए निर्देश
महापौर श्रीमती सूरी ने कायाकल्प अभियान के तहत शहर की सड़कों के नवनिर्माण प्रदाय की गई राशि को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भूमि पूजन के बाद स्थानीय निवासियों से संवाद कर कहा कि सड़क में गुणवत्ता का ध्यान वार्डवासियों द्वारा भी रखा जाना चाहिए। इसके अलावा महापौर ने यह भी कहा कि मेरे द्वारा सीसी रोड का समय-समय पर औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट लहजे में निर्देशित किया कि सड़क निर्माण में शासन के तय मापदंडों के अनुसार ही सामग्री का उपयोग होना चाहिए।दो टूक शब्दों में अधिकारियों को अगाह करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। निर्माण कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह उपयंत्री संजय मिश्रा ठेकेदार दीपू जायसवाल स्थानीय निवासी देवेंद्र पटेल हैप्पी सिंह चंदू गर्ग भुवनेश्वर शर्मा अखिलेश सिंह एसपी मिश्रा सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।